ब्रेकिंग:

रिच स्काई फाउंडेशन द्वारा शिकोहाबाद में सामूहिक विवाह आयोजित, सांसद अक्षय यादव ने दिया आशीर्वाद

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, फिरोजाबाद : रिच स्काई फाउंडेशन द्वारा शिकोहाबाद में सामूहिक विवाह का शनिवार आयोजन किया गया। फाउंडेशन की चेयरमैन तनु यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन, जिसमें युवक-युवतियों ने अपने परिवारों की उपस्थिति में विवाह संपन्न कराया। फाउंडेशन द्वारा नवविवाहित जोड़ों को सम्मानित किया गया और उन्हें वैवाहिक उपहार स्वरूप सोफा, कुर्सी, मेज और वस्त्र आदि प्रदान किए गए। विवाह पारंपरिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराये गये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव उपस्थित रहे। सांसद ने इस अवसर पर कहा कि रिच स्काई फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है और तनु यादव के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन महिलाओं के जागरण और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर प्रयासरत है।

सामूहिक विवाह के दौरान तनु यादव ने कहा कि देश की आधी आबादी को सशक्त और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाकर ही देश को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की बेटियां अंतरिक्ष में अपनी प्रतिभा दिखाकर देश का नाम ऊँचा कर रही हैं, और ऐसे प्रयासों को और आगे बढ़ाने की जरूरत है।

फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई ऐसी लड़कियां भी शामिल थीं जिनके परिवार में पिता नहीं थे या कोई परिवारिक सदस्य नहीं था। तनु यादव ने कहा कि उनका फाउंडेशन हमेशा महिलाओं के घर बसाने और सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम संचालित करता रहेगा।

इस अवसर पर रिच स्काई फाउंडेशन के वॉलंटियर्स, सांसद अक्षय यादव और फाउंडेशन की अध्यक्ष तनु यादव आदि मौजूद रहीं।

Check Also

प्रयाग जंक्शन पर माघ मेला “बसंत पंचमी’ के अवसर पर व्यवस्थाओं का मण्डल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, सुनील …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com