ब्रेकिंग:

एसीएस की अध्यक्षता में अयोध्या-देवीपाटन एवं प्रयागराज मण्डल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : अयोध्या, देवीपाटन एवं प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ0प्र0 की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार, अयोध्या में बुधवार 17 दिसम्बर 2025 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से आयोजित हुई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के सक्रिय सहयोग से आयोजित समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा के लिए विशेष रूप से विकसित चेकलिस्ट एवं डैशबोर्ड के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा प्रतिमाह किये जाने हेतु मंडलायुक्त को निर्देशित किया गया।

अपर मुख्य सचिव द्वारा इस अवसर पर समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का अनुश्रवण करें।

मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में शत प्रतिशत चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले हेतु आवश्कतानुसार आयुष एवं बी0डी0एस0 चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएं।

बैठक से पूर्व 13-15 दिसंबर 2025 की समयावधि में अयोध्या मण्डल द्वारा प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज मण्डल द्वारा देवीपाटन मण्डल एवं देवीपाटन मण्डल द्वारा अयोध्या मण्डल की चिकित्सा इकाइयों का स्थलीय पर्यवेक्षण किया गया।

डा0 पिंकी जोवल, आईएएस, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश, राजेश कुमार, आईएएस, मंडलायुक्त, अयोध्या मण्डल, डा0 रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश, डा0 पवन कुमार अरूण, महानिदेशक, परिवार कल्याण, डा0 एच0डी0 अग्रवाल, महानिदेशक, प्रशिक्षण, डा0 उज्ज्वल कुमार, आईएएस, मेनेजिंग डायरेक्टर, उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड, कृष्ण कुमार सिंह, आईएएस, सी0डी0ओ0 अयोध्या, सहित अयोध्या, देवीपाटन एवं प्रयागराज मण्डल के मण्डलीय अपर निदेशक, मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका, जिला पुरूष/महिला/संयुक्त चिकित्सालय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 अंतर्गत विभिन्न अनुभाग के महाप्रबंधक उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

आकाश पाण्डेय की विस्फोटक बल्लेबाजी से लेखा विभाग, चिकित्सा विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com