
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, शिकोहाबाद, फ़िरोज़ाबाद : मंगलवार 5 अगस्त 2025 को शिकोहाबाद के रामेश्वरम रिसॉर्ट में रेजांगला बटालियन ( 13 कुमाऊँ रेजीमेंट ) के 78वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। 13 कुमाऊं का गठन 5 अगस्त 1948 कानपुर में हुआ था। ‘सूरमाओं के सूरमा’ कहे जाने वाली यह 100% अहीर बटालियन “रेजांग-ला” सहित कई युद्धों में वीरता से लड़ी। 1962 के भारत-चीन युद्ध में “रेजांग-ला” की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस लड़ाई में, 13 कुमाऊं की सी (चार्ली) कंपनी ने 3,000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया और रेजांग ला दर्रे का सफलतापूर्वक बचाव किया ! इस बटालियन के मेजर शैतान सिंह को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था एवं 1999 के कारगिल युद्ध में सूबेदार सज्जन सिंह ( मरणोपरांत ) को अशोक चक्र से सामंणित किया गया था !

इस कार्यक्रम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 1962 में ‘रेजांग ला’ की लड़ाई में शामिल हुए 120 सैनिकों की वीरता और शौर्य को याद किया गया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई कविगण क्रमशः लाल सिंह यादव कानपुर, सतेंद्र “निर्झर” एटा, सतीश “मधुप” मैनपुरी, कृष्ण कुमार मौर्य लखनऊ, संदीप “शरारती” रायबरेली, रोहित विश्वकर्मा सीतापुर ने अपनी कविताओं को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त कर्नल निखिल श्रीवास्तव, संरक्षक अवकाश प्राप्त सूबेदार मेजर आनरेरी कप्तान विश्वनाथ सिंह यादव, अध्यक्ष अवकाश प्राप्त सूबेदार आनरेरी कप्तान नेत्रपाल सिंह ने हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों से आए अवकाश प्राप्त सैनिकों को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम समिति के सदस्य अवकाश प्राप्त सूबेदार कमलेश सिंह कानपुर, सूबेदार संतोष कुमार शिकोहाबाद, सूबेदार राजीव शिकोहाबाद, सूबेदार अखिलेश फर्रुखाबाद, सूबेदार इंद्रपाल शिकोहाबाद, सूबेदार ब्रह्मदत्त शिकोहाबाद, आ0 कैप्टन रामवीर सिंह, सूबेदार मोहर सिंह, सूबेदार अनिवेश एटा, हवलदार महेंद्र शिकोहाबाद, हवलदार मुकेश शिकोहाबाद, सूबेदार पवन शिकोहाबाद, हवलदार सुमित शिकोहाबाद, सूबेदार राजकुमार शिकोहाबाद, सूबेदार शिवराज शिकोहाबाद, कैप्टन दलवीर सिंह शिकोहाबाद, कैप्टन बलबीर सिंह शिकोहाबाद, पू0 विधायक अजीत सिंह फर्रुखाबाद एवं हरियाणा और राजस्थान राज्य से आये रि0 सैनिक क्रमशः सूबेदार कैप्टन रामचन्द्र, सूबेदार मेजर सत्यपाल, सूबेदार मेजर लाल सिंह, सूबेदार मेजर धर्मपाल सहित 215 अवकाश प्राप्त सैनिक आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम समिति ने सभी आये हुए अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारीयों एवं आगंतुकों का क्रायक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ससम्मान उपहार सहित विदाई दी !