ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सदैव की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय महापर्व रविवार दिनांक 26.01.25 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के सभी छोटे बड़े स्टेशनों सहित सम्पूर्ण मंडल पर अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया I देश की एकता, समरसता एवम अखंडता के प्रतीक इस पावन पर्व का मुख्य कार्यक्रम उत्तर रेलवे, लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एस.एम.शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मोहिता गंगवार शर्मा,अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ मंडल उपस्थित रहे I

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से किया गया। इसके उपरांत उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल की गारद का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में आगे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शांति और एकता का संदेश देते हुए तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल की विशेष उपलब्धियों का उल्लेख किया एवं मंडल के श्रेष्ठ कार्यकलापों तथा उत्तम सेवाओं के लिए रेलकर्मियों की सराहना करते हुए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन में मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए इस आयोजन की सफलता हेतु मंडल के प्रत्येक कर्मचारी का आवाहन करते हुए अपना अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में आगे मंडल की सांस्कृतिक एवं स्काउट-गाइड की टीम द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए। तदोपरांत सभी के प्रति आभार व्यक्त करके इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्रीमती नीलिमा सिंह, मंडल के समस्त विभागों के शाखाधिकारियों सहित अन्य अधिकारी,महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, सभी यूनियनों तथा मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित रहे I

Loading...

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर “विश्व पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा” आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com