
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : कांग्रेस सरकार में यादव समाज के लिए श्री कृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा होने के बाद अभी तक धरातल पर कुछ नहीं हुआ !
अहीर यादव फाउंडेशन के संस्थापक तेजराज यादव शाहपुरा व राष्ट्रीय संयोजक गिरिराज यादव ने बताया कि यादव समाज राजस्थान के लिए काग्रेस के कार्यकाल में श्री कृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा हुई थी, परन्तु गठन सम्बन्धी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ! उसी को लेकर अहीर यादव फाउंडेशन प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर जाकर उनसे भेंट की और उनसे अनुरोध किया कि कृपया बर्तमान प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर श्री कृष्ण बोर्ड समिति बनाने की बात कहें !
तेजराज यादव शाहपुरा ने कहा कि अगर श्री कृष्ण बोर्ड का गठन राजस्थान सरकार ने जल्द नहीं किया तो समस्त यादव समाज भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार का बहिष्कार कर, मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेगा ! प्रतिनिधिमंडल में देवीलाल यादव, सूरज यादव, विकास यादव शाहपुरा आदि लोग मौजूद रहे !