ब्रेकिंग:

प्राथमिक विद्यालय छिबरामऊ पश्चिम में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे द्वारा किया गया कायाकल्प निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, छिबरामऊ, कन्नौज : उत्तर प्रदेश सरकार की विद्यालयों में अति महत्त्वाकांक्षी योजना कायाकल्प के तहत प्राथमिक विद्यालय छिबरामऊ पश्चिम में नगर पालिका द्वारा कायाकल्प का कार्य कराया जा रहा है, कायाकल्प कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करने नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे, नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता एवं अवर अभियंता साथ कार्य स्थल पर पहुंचे और वहां पर कार्य कर रहे मिस्त्री – ठेकेदार को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। जो फील्ड में इंटरलॉकिंग बैठ गई है, उसको पुनः खोलकर लेवल किया जाए ! अध्यक्ष ने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा, कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए !

विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलदीप यादव ने अध्यक्ष को बंदरों की समस्या से अवगत कराया, जिस पर अध्यक्ष दुबे ने नगर पालिका कर्मियों को, पेडों की छटाई कराने का निर्देश दिया ! जिससे बंदरों के आतंक से निजात मिल सके ! जो बड़े-बड़े पौधे हैं उनके टहनियां का कटान कर ऊंचा कर दिया जाए इससे बंदरो के आतंक समाप्त हो ! बन्दर आए दिन बच्चों पर झुंड में हमला कर देते हैं !

अधिशाषी अभियंता ने मिस्त्री को फील्ड में बिछी हुई इंटरलॉकिंग को खुलवाया तथा उसकी थिकनेस का निरीक्षण किया और सख्त निर्देश दिए ढलान पर किसी कीमत पर समझौता न किया जाए, वाटर लेवल से उसका लेवल निकालकर पानी निकालने का उचित ढलान बनाया जाए !

निरीक्षण के समय सभासद नरेंद्र शर्मा, सभासद रईस अहमद, ठेकेदार राघव त्रिपाठी एवं प्रधानाध्यापक कुलदीप यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ! अध्यक्ष मनोज दुबे ने विद्यालय के समस्त स्टाफ से परिचय किया व बच्चों की उपस्थिति देखी ! बच्चों की कापी देखी एवं प्रश्न पूंछे। शिक्षण व्यबस्था व एमडीएम की गुणबत्ता पर प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ की सराहना भी की ।

Loading...

Check Also

36वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल कुश्ती प्रतियोगिता – 2025 का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : रेलवे सुरक्षा बल, जबलपुर द्वारा 36वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com