ब्रेकिंग:

बीबीएयू में पीजी पाठ्यक्रम 2025-26 हेतु स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत पंजीकरण शुरू, अंतिम तिथि 25 अगस्त तक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 19 अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी https://bbaucet.samarth.edu.in/pg/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

पंजीकरण हेतु सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क ₹500/- रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं दिव्यांगजन (PwD) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क ₹300/- है।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर उपलब्ध सूचना पुस्तिका एवं प्रवेश विवरणिका (Information Bulletin & Admission Prospectus) तथा छात्रावास नियमावली (Hostel Manual) को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान हेतु अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के टोल फ्री नंबर 1800 180 5789 पर संपर्क कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने समीक्षा बैठक के बाद गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने सोमवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com