
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : एचसीएल ने देश के सबसे बड़े प्रॉब्लम-सॉल्विंग प्लेटफॉर्म, एचसीएल जिगसॉ का छठा एडिशन पेश किया है। इसमें कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों का मूल्यांकन 21वीं सदी की महत्वपूर्ण स्किल्स के आधार पर किया जाता है ! प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र या स्कूल www.hcljigsaw.com पर जाकर 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण तिथियाँ
राउंड
तिथि
ओलंपियाड (राउंड 1)
(इंट्रा-स्कूल स्तर)
मई-अगस्त (हर महीने की 1 से 7 तारीख तक)
प्रोजेक्ट-आधारित चुनौती (राउंड 2)
(इंटर-स्कूल स्तर)
22 अगस्त, 2025 – 25 अगस्त, 2025
ग्रैंड फिनाले (राउंड 3)
(इंटर-स्कूल)
7 सितंबर, 2025
कुल 12 लाख रुपए से अधिक की पुरस्कार राशि फाइनलिस्ट्स को दी जाएगी, जिसमें एचसीएल के इनोवेशन लैब्स में लर्निंग अवसर भी शामिल हैं।
इस पहल पर विचार करते हुए, रजत चंदोलिया, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और हेड- ब्रांड, एचसीएल ग्रुप, ने कहा, “एचसीएल में, हमारा उद्देश्य युवाओं की क्षमता को बढ़ावा देना है। “
प्रतियोगिता की संरचना:
पहला राउंड: इन्ट्रा-स्कूल राउंड
इस राउंड में छात्र ऑनलाइन टेस्ट में भाग लेंगे। यह राउंड एमसीक्यू पर आधारित होगा।
दूसरा राउंड: इंटर-स्कूल राउंड
पहले राउंड में चयनित छात्र अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटर-स्कूल मुकाबले में हिस्सा लेंगे।
प्री-जूरी राउंड (आंतरिक मूल्यांकन)
एचसीएल जिगसॉ की सब-जूरी टीम द्वारा प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें क्रिएटिविटी, लॉजिकल थिंकिंग और टीमवर्क के आधार पर टॉप 5 टीमों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना जाएगा।
तीसरा राउंड: ग्रैंड फिनाले
हर कक्षा की शीर्ष टीमें ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनेंगी, जहाँ वे अपने प्रोजेक्ट्स और समाधान को शिक्षा, सरकार और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत करेंगी।
पिछले पाँच एडिशंस में देशभर के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 6000 से अधिक स्कूलों से 2 लाख से अधिक छात्रों ने एचसीएल जिगसॉ में रजिस्ट्रेशन किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat