
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (UPSACS) ने नेशनल पी जी कॉलेज लखनऊ के सहयोग से 10 किलोमीटर “रेड रन मैराथन” का सफल आयोजन रविवार 12 अक्टूबर 2025 को किया।
यह मैराथन 17 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई, जिसमें कुल चार श्रेणियाँ थीं — राज्य स्तर (पुरुष एवं महिला) तथा लखनऊ शहर स्तर (पुरुष एवं महिला)। लगभग 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 25 जनपदों से आए 100 छात्र-छात्राएँ राज्य श्रेणी में एवं लखनऊ के विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 500 छात्र-छात्राएँ नगर श्रेणी में सम्मिलित हुए।

मैराथन का प्रारंभ नेशनल पी.जी. कॉलेज के खेल मैदान से हुआ, जो 1090 चौराहे तक जाकर पुनः कॉलेज परिसर पर समाप्त हुई — यह कुल 10 किलोमीटर की परिक्रमा दो चरणों में पूरी की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत एक उत्साहपूर्ण ज़ुम्बा सत्र और बैंड प्रदर्शन के साथ हुई। दौड़ को सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार , आई ए एस, नेशनल पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डी. के. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रमेश श्रीवास्तव (संयुक्त निदेशक, UPSACS), अनुज दीक्षित एवं पवन चंदेल (UPSACS) भी उपस्थित रहे। राजेश सिंह, सचिव, मोतीमहल सोसाइटी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कॉलेज के समाजोन्मुख प्रयासों की सराहना की।
इस भव्य आयोजन के समन्वयक प्रो. राकेश पाठक रहे। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं भागीदारी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रत्येक श्रेणी के पहले दस प्रतिभागियों को पदक तथा शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमशः ₹ 11,000, ₹9,000 एवं ₹ 7,000 के नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई।
🏆 विजेता सूची:
• राज्य स्तर (पुरुष): प्रथम – पुनीत , द्वितीय – रोहन कुमार, तृतीय – राहुल यादव
• राज्य स्तर (महिला): प्रथम – किरण वर्मा, द्वितीय – प्रीति देवी, तृतीय – अर्चना यादव
• शहर स्तर (पुरुष): प्रथम – पंकज यादव, द्वितीय – प्रदीप कुमार, तृतीय – मंजीत कुमार
• शहर स्तर (महिला): प्रथम – प्रतिज्ञा पन्ना, द्वितीय – अनीमा, तृतीय – मंजू