ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में 41 हजार से अधिक होमगार्ड पदों पर हो रही है भर्ती, आवेदन विंडो 17 दिसंबर को होगी बंद

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 41 हजार से ज्यादा होमगार्ड के पद भरे जाएंगे। इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर से शुरू हो गए हैं। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन प्रोसेस कंप्लीट कर लें।

सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। वहीं लिखित एग्जाम में मैथ, रीजनिंग, हिंदी या इंग्लिश से कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। वहीं सिर्फ सामान्य ज्ञान से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सवाल 1 अंक का होगा और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। लिखित परीक्षा में 25% से कम अंक लाने वाले कैंडिडेट्स अगले चरण के लिए क्वालिफाई नहीं होंगे।

मानक

पुरुष कैंडिडेट्स की ऊंचाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 160 भी मान्य होगी। सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के लिए कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम सीने का माप 79 सेंटीमीटर के बिना फुलाएं और कम से कम 84 सेमी फुलाने पर हो।

एसटी उम्मीदवारों के लिए 77 सेमी सीना बिना फुलाए और कम से कम 82 सेमी फुलाने पर होना चाहिए। इसके साथ ही महिला कैंडिडेट्स की लंबाई 152 सेमी तक होनी चाहिए। एसटी कैटेगिरी की महिलाओं के लिए 147 सेमी लंबाई मान्य होगी।

चयन परीक्षा

हाइट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सीने की माप लेने के बाद कैंडिडेट्स को शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ लगानी होगी। पुरुष कैंडिडेट्स को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 2.4 किमी की दौड़ को 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

शिक्षा

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं जिन लोगों ने 10वीं की परीक्षा की है और रिजल्ट नहीं आया है, वह फॉर्म नहीं भर सकेंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल होनी चाहिए। वहीं आयुसीमा की गणना 01 जुलाई 2025 के आधार पर होगी। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन करने की विंडो 17 दिसंबर 2025 को बंद हो जाएगी। एप्लिकेशन फीस 20 दिसंबर 2025 तक सब्मिट की जा सकती है।

Loading...

Check Also

69वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज में हुआ शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-17 आयु वर्ग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com