
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाढ़ में अपना सब कुछ गंवा चुके परिवारों की मदद के लिए राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद आगे आई है ! परिषद के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने खुद ही कमान संभाल ली है ! परिषद के नेतृत्व में बाढ़ त्रासदी से जूझ रहे पीड़ितों की बीते दिनो से 50 जिलों की सीधी निगरानी कर रहे हैं ! बाढ़ त्रासदी से जूझ रहे पीड़ितों को बीते कई दिनो से लगातार भोजन, सूखा राशन, दूध, पहनने को कपड़े, ओढ़ने-बिछाने के लिए कंबल-चटाई से लेकर दवाई तक घर-घर पहुंचाई जा रही है ! कीचड़ और पानी से लथपथ रास्तों पर चलकर लोग दूरदराज गांवों तक पहुंच रहे हैं। संस्था ने पानी का पाउच भी उपलब्ध कराया है।

अंकित ने बताया कि जनपद के विभिन्न जगह-जगह राहत सामग्री का वितरण जारी है। अंकित शुक्ला की टीम नाव के सहारे बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेट पहुंचा रही है! संस्था के पदाधिकारी से लगाकर सदस्यों ने भी बाढ़ से प्रभावित गांव-गांव में राहत सामग्री का वितरण किया, इसी का नतीजा है कि अब तक बाढ़ से प्रभावित कई हजार से अधिक लोगों को राहत सहायता पहुंचाई जा चुकी है ! बाढ़ पीड़ितों के लिए कुल 2550 पैकेट राहत सामग्री के पैकेट दिए गये ! राहत सामग्री में आटा, चावल, अरहर की दाल, हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला, सरसों का तेल, नमक, आलू, भुने चना, गुड़, मोमबत्ती, माचिस, बिस्कुट, साबुन, लाई का वितरण किया गया और साथ ही साथ बच्चो को शिक्षा भी दी जा रही है !

संस्था टीम में वितरण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव भावनी प्रसाद शुक्ला, अमन सिंह, मोहित शुक्ला, विमल गुप्ता, अमन यादव, अजय, सुधांशु, अमन सिंह, कुवंर राज सिंह, अश्वनी शुक्ला आदि शामिल हैं।

अंकित शुक्ला ने एक तरफ जहां लोगों में भोजन पैकेट व पानी का वितरण कराया वहीं दूसरी तरफ पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध करा रहे हैं।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					