
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार 15 जनवरी को शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्थायी कर्मचारियों के लिए ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी – लार्ज स्केल जन सेवा कार्यक्रम’ के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। विश्वविद्यालय में गुरुवार 15-29 जनवरी को लगभग 30 प्रतिभागियों के बैच में एक दिवसीय राष्ट्रीय कर्मयोगी – लार्ज स्केल जन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निर्धारित है।
कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यवाहक कुलपति प्रो.सुनीता मिश्रा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डी. आर. मोदी, विधि विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुदर्शन वर्मा एवं कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त समन्वयक के तौर पर डॉ. आर. के. साहू एवं डॉ. बालन जी. मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन के अंतर्गत भारत सरकार के क्षमता निर्माण आयोग द्वारा प्रारंभ किया गया है। जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों में सेवा भाव, जवाबदेही, उत्तरदायित्व एवं कार्यकुशलता का विकास करना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 30 जनवरी 2026 से पूर्व इस प्रकार के कुल 10 प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी नियमित कर्मचारियों को राष्ट्रीय कर्मयोगी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्रथम बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर तथा गैर-शिक्षण वर्ग के ग्रुप ए, बी एवं सी कर्मचारियों सहित कुल 30 प्रतिभागी सम्मिलित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat