ब्रेकिंग:

रेलवे की रीना सांगवान ने कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता, रोमानिया की अलेक्जेंडर को हराया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, श्रीगंगानगर / हिसार : उत्तरी पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के हिसार में नियुक्त सीसी / टीसी पहलवान रीना सांगवान ने बुल्गारिया में 16 से 24 अगस्त तक चल रही जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर देश और रेलवे का नाम रोशन किया है। रीना ने सेमीफाइनल में दमदार खेल दिखाते हुए रोमानिया की अलेक्जेंडर को 11-1 से हराया और फाइनल में पहुँचकर बेहतरीन संघर्ष किया, हालांकि फाइनल में कड़ा मुकाबला रहा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

हिसार के सीटीआई इंचार्ज राजन के कुशल मार्गदर्शन में कार्यरत रीना सांगवान का कुश्ती में अब तक का सफ़र लगातार उपलब्धियों से भरा हुआ है। मूलतः हरियाणा के चरखी दादरी के गांव झोझू खुर्द के संजय सांगवान की होनहार बेटी रीना साल 2023 से लगातार कुश्ती में उपलब्धियां हासिल करती आ रही है। कुश्ती के पहलवानों को लगातार प्रोत्साहित करने वाले रेलवे के ही सीटीआई श्री मनोज नं बताया कि रीना ने इसी वर्ष अंडर 23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में 55 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता था। इसके पहले वह विभिन्न राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है।

रीना की इस उपलब्धि पर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों, हिसार के सीटीआई इंचार्ज राजन, जेडआरयूसीसी पू. सदस्य भीम शर्मा, डीआरयूसीसी सदस्य आकाश, सुनील अग्रवाल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है। (

Loading...

Check Also

खरीफ फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार गंभीर : कृषि मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार को कृषि निदेशालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com