ब्रेकिंग:

रेल मंत्री वैष्णव वॉर रूम की स्वयं कर रहे हैं मॉनिटरिंग – देशभर के रेलवे स्टेशनों पर पल-पल की नजर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : देशवासी दीपावली का महान पर्व अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी मना सके, इसके लिए भारतीय रेल के 12 लाख से अधिक कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं। दीपावली के दिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल भवन स्थित वार रुम से पूरे देश की ट्रेनों की निगरानी करते हुए दिखे । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने पूर्वोत्तर रेल, पूर्व मध्य रेल तथा पूर्व रेल के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करके सभी ट्रेनों को समय पर पहुंचाने संबंधी निर्देश दिया ।

पिछले कई दिनों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं । कल देर रात रेल मंत्री ने दिल्ली के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन आनंद विहार का दौरा किया और यात्री सुविधा से जुड़ी हुई हर बात का निरीक्षण किया । साथ ही यात्रियों से बात भी की। आज दीपावली के दिन रेल मंत्रालय में पूरी टीम के साथ वार रूम में डटे हुए हैंऔर देशभर के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर नजर रख रहे हैं।

रेलवे का प्रयास है कि सभी रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाए।

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सभी टीटीई लॉबी में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने अपने टिकट चेकिंग स्टाफ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com