
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई / अहमदाबाद : केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार वलसाड स्थित आरपीएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। केंद्रीय मंत्री ने यात्रियों की जान बचाने में उनके साहसिक प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक, जीवन रक्षा पदक आदि से सम्मानित 41 आरपीएफ कर्मियों को सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री ने आरपीएफ परेड की औपचारिक सलामी भी ली, जो अनुशासन और प्रतिबद्धता का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन था।
अपने संबोधन में, वैष्णव ने आरपीएफ कर्मियों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई दी और यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके अटूट समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की। मंत्री ने हाल ही में हुए महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में आरपीएफ की उल्लेखनीय सेवा की सराहना की।
उन्होंने आगे बताया कि त्योहारी सीज़न की माँग को पूरा करने के लिए, दिवाली और छठ के लिए रिकॉर्ड 12,000 से ज़्यादा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

धवल पटेल, संसद सदस्य, वलसाड; भरतभाई पटेल, विधायक, वलसाड; जीतूभाई चौधरी, विधायक, कपराडा; रमणलाल पाटकर, विधायक, उमरगाम; श्रीमती सोनाली मिश्रा, महानिदेशक आरपीएफ; विवेक कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे; अजॉय सदानी, आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पश्चिम रेलवे; इस कार्यक्रम में मुंबई सेंट्रल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक पंकज सिंह और पश्चिम रेलवे के मुख्यालय और मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
रेलवे सुरक्षा बल ने “सेवा ही संकल्प” के उद्देश्य को साकार करने के लिए पूरी लगन, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ राष्ट्र और उसके नागरिकों की सेवा के लिए खुद को समर्पित किया है और अपने आदर्श वाक्य – “यशो लाभस्व” या “महिमा प्राप्त करो” की दिशा में काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat