
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता / भुवनेश्वर / नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार 07.12.2024 को ओडिशा के बालेश्वर स्टेशन पर नवनिर्मित 3 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का उद्घाटन किया ! ₹3+ करोड़ की लागत से निर्मित, एफओबी को फरवरी 2024 में मंजूरी दी गई थी और इसका निर्माण दिसंबर, 2024 में पूरा हुआ था। प्रताप चंद्र सारंगी, सांसद, बालासोर, मानस कुमार दत्ता, विधायक, बालासोर और गोबिंदा चंद्र दास, विधायक, रेमुना भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अतिरिक्त यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा पहल की है। स्टेशन के अंदर यात्रियों के लिए आसान आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एफओबी की योजना बनाई गई थी। इस नए फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन से यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से प्लेटफॉर्म बदल सकेंगे।
एफओबी की मुख्य विशेषताएं:
● अवधि लंबाई: 1×30.55m + 1×18.589m
● निर्माण लागत: ₹3+ करोड़
● कनेक्टिंग प्लेटफ़ॉर्म: प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1, 2, 3 और 4
बालेश्वर स्टेशन, हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर एक महत्वपूर्ण जंक्शन, महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य पूरे भारत में रेलवे के बुनियादी ढांचे को बदलना है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, बालेश्वर स्टेशन को लगभग ₹200 करोड़ की परियोजना लागत के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एक विश्व स्तरीय सुविधा में तब्दील किया जा रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat