
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : आधुनिक भारत को एकता तथा अखंडता के सूत्र में पिरोने वाले बाबासाहेब, डॉ० भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार 08 दिसम्बर 25 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, सुनील कुमार वर्मा द्वारा, डॉ० भीमराव अम्बेडकर को स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के समक्ष बाबा भीमराव आंबेडकर के प्रेरणादायक विचारों को व्यक्त किया।

इस अवसर पर मंडल के समस्त विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारीगण, मान्यता प्राप्त यूनियनों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारीगण एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |
Suryoday Bharat Suryoday Bharat