ब्रेकिंग:

रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 – यात्रियों के लिए समर्पित सेवा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है, जो प्रतिदिन करोड़ों यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुँचाने का कार्य करती है। न केवल यात्रा की सुविधा, बल्कि यात्रा के दौरान यात्रियों की आवश्यकताओं, सुझावों और समस्याओं का शीघ्र समाधान भी रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु भारतीय रेलवे ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 की सुविधा उपलब्ध कराई है।

यात्री यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा, सेवा में कमी, सफाई, कैटरिंग, कोच की स्थिति, स्टेशन सुविधाएँ, समय-सारणी, टिकटिंग आदि से संबंधित शिकायतें 139 पर कॉल या SMS के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 139 का समन्वय RailMadad पोर्टल से किया गया है, जिससे दर्ज शिकायतें स्वचालित रूप से संबंधित विभाग को अग्रेषित हो जाती हैं और उनके निवारण की निगरानी की जाती है। हेल्पलाइन सेवा हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को अपनी भाषा में सहायता प्राप्त करने में सुविधा होती है। यात्रा के दौरान चिकित्सा, PNR की जानकारी, ट्रेन की स्थिति, रिफंड संबंधी जानकारियाँ, ट्रेन रद्द/विलंब आदि जैसी सेवाओं की जानकारी भी 139 नंबर पर कॉल करके प्राप्त की जा सकती है। यह सेवा भारत के सभी मोबाइल नेटवर्कों पर उपलब्ध है, चाहे वह स्मार्टफोन हो या बेसिक मोबाइल फोन।
RailMadad और हेल्पलाइन 139 के लाभ
• त्वरित और प्रभावी शिकायत समाधान प्रणाली।
• यात्रियों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए पारदर्शिता और निगरानी।
• यात्रियों के फीडबैक के आधार पर सेवाओं में सुधार।
• डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप तकनीकी प्लेटफॉर्म का उपयोग।
यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और शिकायत निवारण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु RailMadad एवं 139 हेल्पलाइन की जानकारी का व्यापक प्रचार किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक रेल यात्रियों को RailMadad एवं 139 हेल्पलाइन की जानकारी मिल सके । इसी दिशा मे कार्य करते हुए विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे RailMadad एवं हेल्पलाइन नंबर 139 की पहुँच अधिक यात्रियों तक सुनिश्चित की जा सके।
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है और रेलवे हेल्पलाइन 139 इसी सेवा भावना का प्रमाण है। यात्रियों से अपील है कि किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता या शिकायत के लिए इस नंबर का उपयोग करें और एक सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्राप्त करें।

Loading...

Check Also

बीबीएयू के चित्रलेखा महिला छात्रावास में ‘वृक्षारोपण पखवाड़ा’ के तहत आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के चित्रलेखा महिला …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com