
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़कर गुरुवार तड़के नई दिल्ली पहुंच गए है। राहुल गांधी ने अपना अमेरिका दौरा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीच में छोड़ा है। इस हमले के बाद गुरुवार की सुबह नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी वापस आए हैं।
इससे पूर्व कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा को छोटा कर दिया है। रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है। राहुल गांधी गुरुवार की सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat