ब्रेकिंग:

ज़ी सिनेमा पर होगा ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का ज़बर्दस्त वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, इस बार सीधे पुष्पा ने भेजा है न्यौता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ‘पुष्पा’ का क्रेज़ एक बार फिर लौट आया है। और इस बार यह पहले से कहीं ज्यादा धमाकेदार, दमदार और सीधा आपके टेलीविज़न स्क्रीन तक पहुँचने वाला है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है शनिवार, 31 मई को, शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर। इस फिल्म के बड़े स्केल से मेल खाते हुए, चैनल ने एक शानदार प्रमोशनल कैंपेन भी तैयार किया है।

इस एक्सपीरियंस को असली और दमदार बनाए रखने के लिए, फिल्म के हिंदी वर्शन में पुष्पा को आवाज़ देने वाले श्रेयस तलपड़े ने इन प्रोमो में भी अपनी आवाज़ दी है। उनका जोशीला और जाना-पहचाना अंदाज़ दर्शकों को फिल्म देखने से पहले ही इसकी झलक दे देता है और टेलीविज़न पर पुष्पा का असली अंदाज भी साथ लाता है। हिंदी के साथ-साथ चैनल ने खास मराठी प्रोमो भी लॉन्च किए हैं, जो महाराष्ट्र के प्रमुख क्षेत्रों के दर्शकों से सीधे जुड़ते हैं और इस कैंपेन को एक गहरा तथा रीजनल टच देते हैं।

फिल्म और इस अनोखे प्रमोशन को लेकर श्रेयस तलपड़े ने कहा, “पुष्पा अब सिर्फ एक फिल्म नहीं रही, यह एक फेनोमेनन बन चुका है, जिसने पूरे देश का दिल जीत लिया है। इसका आम लोगों से जो कनेक्शन है और जो एनर्जी है, वह बेमिसाल है। जब ज़ी सिनेमा ने मुझसे यह आइडिया शेयर किया कि पुष्पा खुद दर्शकों से सीधे बात करे और उन्हें प्रीमियर देखने के लिए बुलाए, तो यह उस दुनिया का एक नेचरल एक्सटेंशन लगेगा। “

ज़ी सिनेमा पुष्पा की आवाज़ को देश की गलियों तक ले जा रहा है। ग्राउंड लेवल पर एक ज़बर्दस्त कैंपेन के जरिए यह अनुभव हर किसी को जोड़ने वाला है, ताकि ‘पुष्पा 2: द रूल’ का यह टेलीविज़न प्रीमियर एक ऐसा सेलिब्रेशन बन जाए, जिसमें पूरा देश शामिल हो।

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com