ब्रेकिंग:

‘पुष्पा 2’ : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी – ब्लॉकबस्टर फिल्म अब टीवी पर, 31 मई, शाम 7:30 बजे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : करने टीवी पर राज, आ रहा है पुष्पा राज! ‘पुष्पा 2: द रूल’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमाई तूफान है ! टीवी पर इस फिल्म को देखने के लिए महीनों से चली आ रही फैंस की उत्सुकता और इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। ज़ी सिनेमा पर 31 मई को शाम 7:30 बजे देखिए इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई पेशकश– ‘पुष्पा 2’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर! तो तारीख नोट कर लीजिए, और भारतीय सिनेमा के इस सबसे बड़े उत्सव का जादू अपने टीवी पर जीने के लिए तैयार हो जाइए !

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन अपने अब तक के सबसे दमदार और धांसू अवतार में नज़र आए हैं। उनके साथ हैं टैलेंट की मिसाल रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और जगपति बाबू जैसे शानदार कलाकार। ‘पुष्पा 2: द रूल’ में वह सबकुछ है, जिनकी उम्मीद एक मेगा ब्लॉकबस्टर से की जाती है। इसमें धमाकेदार एक्शन, सीटीमार डायलॉग्स, गज़ब की केमिस्ट्री और एक दिल को छू जाने वाली, रोमांच से भरपूर कहानी शामिल है।

पुष्पा 2: द रूल’ ने इस फिल्म फ्रेंचाइज़ी को एक नए मुकाम पर पहुँचा दिया है और भारत में मास एंटरटेनमेंट की परिभाषा ही बदल कर रख दी है। नॉर्थ और साउथ की सारी दीवारें तोड़ते हुए इसने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धाक जमाई कि हर गली, हर स्क्रीन और हर दिल में पुष्पा राज बस गया। ऐसे में, अल्लू अर्जुन अब सिर्फ एक हीरो नहीं, बल्कि पॉप-कल्चर के बादशाह बन चुके हैं। और अब दर्शक इस तूफानी रोमांच को अपने घर बैठे महसूस कर सकते हैं।

तो कृपया इस मई, पुष्पा राज की दुनिया में धूम मचाने और अपने घर के सुकून भरे माहौल में उनका दमदार रूल देखने के लिए तैयार हो जाइए, 31 मई, शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा “ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” की सफल कार्यवाही

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com