ब्रेकिंग:

पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, धर्मशाला : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से शिकस्त दी। पंजाब ने धर्मशाला के एचसीपीए स्टेडियम में धमाल मचाया। पीबीकेएस ने 237 का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पीबीकेएस 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी।

पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन जुटाए। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह दूसरे आईपीएल शतक से चूक गए। उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेली। एलएसजी के लिए आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो जबकि प्रिंस यादव ने एक विकेट हासिल किया। 

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। प्रियांश आर्य महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने मजबूती से एक छोर संभाला। उन्होंने जोश इंग्लिश (14 गेंदों में 30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इंग्लिस की तूफानी पारी का अंत पांचवें ओवर में हुआ। प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस अय्यर (25 गेंदों में 16) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन और शशांक सिंह (15 गेंदों में नाबाद 33) के संग पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की और पंजाब को 200 के पार पहुंचाया। वह 19वें ओवर में दिग्वेश का शिकार बने। मार्कस स्टोइनिस 5 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। 

पंजाब अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके खाते में अब 11 मैचों में 15 अंक हो गए हैं। पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स की राह में मुश्किलें पैदा कर दी हैं। पिछले पांच मैचों में से चार गंवाने वाली लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर खिसक गई है। उसने 11 मैचों से केवल पांच जीते हैं। 

Loading...

Check Also

“लखनऊ की बृज की रसोई : एक मानवीय पहल, ज़रूरतमंदों को मिला गरम, ताज़ा और पौष्टिक भोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आशियाना, लखनऊ : आशियाना इलाके में प्रत्येक रविवार की भांति एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com