ब्रेकिंग:

Punch Hole Selfie कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Honor View 20 , जानें इसकी कीमत और फीचर

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी हॉनर ने पेरिस में अपना नया स्मार्टफोन हॉनर व्यू 20 को लॉन्च कर दिया हैं। हॉनर ने हॉनर व्यू 20 में पंचहोल डिस्प्ले दिया हैं, जिसमें सेल्फी के लिए कैमरा दिया है। हॉनर ने हॉनर व्यू 20 में कई खास फीचर दिए है, जिसमें शानदार कैमरे के साथ कई फीचर शामिल है। वहीं हॉनर हॉनर व्यू 20 को भारत में 29 जनवरी 2019 को लॉन्च करेगा। लेकिन इससे पहले हॉनर व्यू 20 ई कॉमर्स कंपनी अमेज़न पर इस फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
हॉनर व्यू 20 की कीमत
हॉनर ने हॉनर व्यू 20 को दो वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 8 जीबी रैम शामिल है। हॉनर व्यू 20 के 6 जीबी रैम की कीमत 569 यूरो यानी करीब 46,100 रुपए हो सकती है और 8 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 649 यूरो यानी करीब 52,500 रुपए हो सकती है। हॉनर ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें फेंटम ब्लू और फेंटम रेड कलर शामिल है। हॉनर व्यू 20 की स्पेसिफिकेशन
1. हॉनर ने हॉनर व्यू 20 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2310 पिक्सल है।
2. कंपनी ने इस फोन में 7 एनएम ऑक्टा कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर दिया है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है।
3. हॉनर ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर दिया है। वहीं दूसरी तरफ फ्रंट में कंपनी ने 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
4. कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
हॉनर व्यू 20 की कनेक्टिविटी 
हॉनर ने हॉनर व्यू 20 में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिेए है।

Loading...

Check Also

BBAU के शोधकर्ताओं को मिला ‘एआई सक्षम रोग पहचान चिकित्सा उपकरण’ पर भारतीय पेटेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com