ब्रेकिंग:

भारतीय रेल में सतत परिवहन को बढ़ावा : एमएसआईएल मानेसर से 100वीं रेक रवाना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे गति शक्ति टर्मिनल का उद्घाटन 17 जुलाई, 2025 को रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के मानेसर परिसर में किया गया।

46 एकड़ में फैले एमएसआईएल मानेसर परिसर के भीतर बने इस गति शक्ति टर्मिनल में 4 फुल-लेंथ रेक हैंडलिंग लाइनें और 1 इंजन एस्केप लाइन सहित कुल 8.2 किलोमीटर का पूरी तरह विद्युतीकृत कॉरिडोर विकसित किया गया है।

पहली रेक 17 जुलाई, 2025 को एमएसआईएल जीसीटी से पीसीपीके, नागपुर के लिए रवाना की गई थी। इस उपलब्धि पर आगे बढ़ते हुए, भारतीय रेल ने मारुति सुज़ुकी के साथ साझेदारी में 22 अगस्त, 2025 को मानेसर जीसीटी से 100वीं रेक सफलतापूर्वक रवाना की। पिछले पाँच वर्षों में ऑटोमोबाइल यातायात के लिए रेल कोएफ़िशिएंट में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो 17.1% से बढ़कर 27.6% तक पहुँची है। यह उपलब्धि न केवल मंडल की परिचालन दक्षता को दर्शाती है बल्कि क्षेत्र में ऑटोमोबाइल आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ बनाने में इसकी रणनीतिक भूमिका को भी रेखांकित करती है।

यह उपलब्धि भारतीय रेल के दिल्ली मंडल की ग्रीन लॉजिस्टिक्स यात्रा में एक मील का पत्थर है। सतत प्रयास न केवल सड़कों की भीड़भाड़ को कम करेंगे बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी भारी कमी लाएंगे, जो भारत की सतत और कुशल परिवहन की दृष्टि के अनुरूप है।

Loading...

Check Also

वाराणसी में बीएसई का मेगा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : बीएसई ने सीडीएसएल के साथ मिलकर और सेबी के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com