ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ने फरिहा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स साइडिंग निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक पी.सी.जायसवाल ने माल ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने एवं माल यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार वाराणसी मंडल के फरिहा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स साइडिंग तथा नए प्रस्तावित गुड्स साइडिंग स्थल का निरीक्षण किया और आजमगढ़ के ख्यातिप्राप्त हस्तशिल्प,लघु और कुटीर उद्योगों के व्यावसायिक केन्द्र निज़ामाबाद से रेलवे द्वारा माल के आयात/निर्यात की संभावना तलाशी।

ज्ञातव्य हो कि आजमगढ़ पर यात्रियों के अत्यधिक दबाव से लोडिंग/अनलोडिंग में होने वाली असुविधा के कारण मऊ-शाहगंज रेल खण्ड पर स्थित फरिहा स्टेशन पर गुड्स साइडिंग का प्रावधान किया गया था, अब फरिहा में आजमगढ़ नगर के व्यापारियों का माल भी उतरता है। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने आजमगढ़ और निजामाबाद के माल ग्राहकों के साथ बैठक की उनको होने वाली समस्या का निराकरण करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया ।

निरीक्षण के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक असित घोष, मंडल वाणिज्य निरीक्षक/आजमगढ़ मिथिलेश कुमार, वाणिज्य निरीक्षक/गोरखपुर सौरभ कुमार और माल लिपिक अर्जुन मौर्य भी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com