
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार 29 जनवरी को विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं मेदांता अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एक निवारक स्वास्थ्य शिविर (Preventive Health Camp) का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य विश्वविद्यालय समुदाय एवं आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं प्रारंभिक स्तर पर रोगों की जांच सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीबीएयू डॉ. विकास श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षिता सिंह एवं मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. हिमांशु और सत्य प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान कुल 150 से अधिक लोगों की जांच की गई, जिसमें ब्लड शुगर, बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) तथा ईसीजी (ECG) जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचें शामिल रहीं। शिविर में मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ कंसल्टेंट डॉ. हिमांशु द्वारा परामर्श प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बीबीएयू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय परिसर में नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया और मेदांता अस्पताल की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोगात्मक प्रयास न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समय रहते रोगों की पहचान कर बेहतर उपचार का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी एवं उनके परिवारजन, शोधार्थी तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat