
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता / बांगिरिपोसि / नई दिल्ली : श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति ने शनिवार 07.12.2024 को ओडिशा के बांगिरिपोसि से बादामपहाड़-केंदुझारगढ़, बंगरीपोसी-गोरुमाहिसानी और बुढ़ामरा-चाकुलिया के बीच नई लाइनों की आधारशिला रखी।
82 किलोमीटर की बादामपहाड़-केंदुझरगढ़ नई लाइन परियोजना ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर जिलों को कवर करेगी। इस लाइन का निर्माण 2106 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
86 किलोमीटर की बांगिरिपोसि-गोरुमाहिषानी नई लाइन परियोजना ओडिशा के मयूरभंज जिले को कवर करेगी। इस लाइन का निर्माण 2549 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
60 किलोमीटर की बुढ़ामरा-चाकुलिया नई लाइन परियोजना ओडिशा के मयूरभंज जिले एवं झारखण्ड के पूर्व सिंहभूम जिले को कवर करेगी। इस लाइन का निर्माण 1639 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
रेल सुविधा से वंचित स्थानीय निवासियों को अब काफी फायदा होगा। नई लाइनें व्यापार के अवसरों को बढ़ाएंगी और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। ओडिशा के खनिज समृद्ध क्षेत्रों पर तीन लाइनों के निर्माण से माल ढुलाई की गुंजाइश बनेगी और इससे आसपास के औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। फलस्वरूप स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।
इसके अलावा, परिवहन के नए तरीके से क्षेत्र में चिकित्सा और शैक्षिक अवसर बढ़ेंगे। नई लाइनें ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर जिलों के पिछड़े इलाकों एवं झारखण्ड के पूर्व सिंहभूम जिले में सामाजिक और आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी ।
राष्ट्रपति द्वारा शनिवार को जनजातीय अनुसंधान और विकास केंद्र, रायरंगपुर एवं उपमंडलीय अस्पताल, रायरंगपुर और डाँड़बोस में हवाई अड्डा का भी शिलान्यास किया गया ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat