ब्रेकिंग:

‘कुंडली मिलन’ में रिचा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी प्राची बोहरा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शेमारू उमंग एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए कुछ नया और इंट्रेस्टिंग परोसने के लिए तौयार है। इस फॅमिली ड्रामा शो की कहानी कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा शहर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका नाम है ‘कुंडली मिलन’। ख़ास बात यह है कि इस शो की कास्ट लिस्ट में कई अनुभवी कलाकारों के नाम शामिल है, जिसमें अब टैलेंटेड अभिनेत्री प्राची बोहरा का नाम भी शामिल हो गया है। प्राची इस शो में पैरेलल लीड के रूप में नज़र आएंगी, जिसे एक बिलकुल हटके किरदार में देखना दर्शकों के लिए रोचक होगा। इतना ही नहीं अपने अभिनय करियर में वे इस किरदार के मिलने को राधारानी की कृपा मानती हैं।
उत्तराखंड राज्य से ताल्लुक रखने वाली प्राची ने इंडस्ट्री में एक उभरते हुए कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है जो अपने असाधारण अभिनय कौशल और आकर्षक प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। पिछले शोज में उनके द्वारा निभाए गए महत्वपूर्ण किरदारों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। अब, ‘कुंडली मिलन’ के साथ, वह एक नए किरदार में दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
शो में रिचा का किरदार निभाने को लेकर उत्साहित अभिनेत्री प्राची बोहरा ने बताया, “ मैं मानती हूँ कि इस शो में मुझे रिचा का किरदार राधारानी की कृपा से मिला है। यह लगभग वैसा ही है जैसे जब मैंने कहानी और रिचा के किरदार को सुना तो ब्रह्मांड ने हमें एक साथ लाने की साजिश रची। साथ ही जब मुझे यह खबर मिली कि मुझे इस भूमिका के लिए चुना गया है, तो मैं भावविभोर और राधारानी की कृतज्ञता से अभिभूत हो गई। मुझे पता था कि यह एक ऐसा अवसर था, जिसे मैं हाथ से जाने नहीं दे सकती थी और मैं इस किरदार को अपना सौ प्रतिशत देने के लिए पूरी तरह तैयार थी। इस भूमिका के लिए मेरा मार्गदर्शन करने और रिचा को मेरे जीवन में लाने का अवसर देने के लिए मैं राधारानी की सदा आभारी रहूंगी।”
मथुरा की भूमि पर आधारित, ‘कुंडली मिलन’ शो एक पारिवारिक ड्रामा है, जो रिचा और अंजलि के इर्द- गिर्द घूमता है। इन पात्रों के माध्यम से दो बहनों के बीच का प्यार, उनका अटूट बंधन और कहानी के ख़ूबसूरत सार को प्रदर्शित किया गया है। यह कहानी इन दो बहनों के संघर्ष, भावनाओं और बलिदानों को खूबसूरती से चित्रित करती है, जो भाग्य से बंधे हुए हैं और जिन्होंने उन्हें पाला है उनके प्रति उनके दायित्व को दर्शाया गया है।
प्राची बोहरा के दिल को छू लेने वाले मनमोहक प्रदर्शन को देखना न भूलें और देखें ‘कुंडली मिलन’ शो जल्द ही सिर्फ शेमारू उमंग पर।

Loading...

Check Also

एनएसई और वाराणसी प्रशासन द्वारा निवेशकों हेतु विशेष सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com