ब्रेकिंग:

पीएनबी मेटलाइफ ने उत्तर प्रदेश में नई शाखा खोलकर अपनी उपस्थिति मजबूत की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पीएनबी मेटलाइफ), ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश में अपनी नई शाखा के उद्घाटन की घोषणा की। शाखाओं का उद्घाटन कंपनी की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह बीमा को और अधिक सुलभ बनाना चाहती है, ताकि ग्राहक जहाँ कहीं भी हों, उन्हें वहाँ पर पॉलिसी सेवाएँ और भरोसेमंद सलाह उपलब्ध हो सके।

समीर बंसल, एमडी और सीईओ, पीएनबी मेटलाइफ, ने कहा, “विश्वास हमेशा से पीएनबी मेटलाइफ के अपने ग्राहकों के साथ संबंधों की नींव रहा है। भारत भर में अब 179 शाखाओं के साथ, हम न केवल अपनी पहुँच का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि इस भरोसे को और मजबूत कर रहे हैं कि ग्राहक हर कदम पर हम पर निर्भर कर सकते हैं। हमारा फोकस वहीं उपस्थित रहना है, जहाँ उन्हें हमारी सबसे अधिक जरूरत है, जिसमें सुरक्षा को करीब लाना, उसे सरल बनाना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ अपना वित्तीय भविष्य योजना बनाने में मदद करना शामिल हैं।”

अपनी 179 शाखाओं के अलावा, कंपनी 20,000 से अधिक बैंकएश्योरेंस पार्टनर स्थानों के माध्यम से ग्राहकों तक पहुँचती है, जिससे उसके सुरक्षा और बचत समाधान तक व्यापक और भरोसेमंद पहुँच सुनिश्चित होती है। अपने भौतिक नेटवर्क को विश्वसनीय साझेदारियों के साथ जोड़कर, पीएनबी मेटलाइफ लगातार ग्राहकों को उनकी वित्तीय यात्रा के हर चरण में एक समान और उत्कृष्ट सेवा का अनुभव और सहयोग प्रदान करता है।

Loading...

Check Also

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दुल्लहपुर-मऊ रेल खण्ड के दोहरीकरण का संरक्षा निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com