ब्रेकिंग:

PM मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, CM योगी ने कहा- कई वर्षों की प्रतीक्षा हुई पूरी

अशाेक यादव, लखनऊ। ऐतिहासिक नगरी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पीएम मोदी ने लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि सनातनी परंपरा का प्रतीक है काशी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के मागदर्शन में पूर्ण होने पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका आभार जताया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री के दो दिवसीय काशी प्रवास पर वाराणसी आगमन से पहले योगी ने आज तड़के काशी विश्वनाथ धाम परिसर का निरीक्षण भी किया था।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है, ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का, ये प्रतीक है हमारी आध्यात्मिक आत्मा का, ये प्रतीक है भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का, भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का।

इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर के दर्जनों सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा की। पीएम घूम घूमकर सभी सफाई कर्मचारियों के पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

Loading...

Check Also

आयुष मंत्री “दयालू ” ने एसआरएम राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बरेली का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / बरेली : उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री ( …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com