ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार केरल के तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को आज नई गति मिली है। उन्होंने बताया कि केरल में रेल संपर्क को और मजबूत किया गया है और तिरुवनंतपुरम को एक प्रमुख स्टार्टअप हब में बदलने के लिए पहल की गई है।

परियोजनाएं रेल कनेक्टिविटी, शहरी आजीविका, विज्ञान और नवाचार, नागरिक-केंद्रित सेवाएं और उन्नत स्वास्थ्य सेवा सहित प्रमुख क्षेत्रों को कवर करती हैं, जो उन्नति और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार पर प्रधानमंत्री के निरंतर ध्यान को दर्शाती हैं।

रेल संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने चार नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक यात्री ट्रेन शामिल हैं। इनमें नागरकोइल-मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-तंबरम अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच चलने वाली एक नई यात्री ट्रेन शामिल हैं।

स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना को मजबूत करना इस यात्रा का एक अन्य प्रमुख उद्देश्य होगा। प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम के श्री चित्रा तिरुनल आयुर्वेद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में अत्याधुनिक रेडियोसर्जरी केंद्र की आधारशिला रखी। यह सुविधा मस्तिष्क संबंधी जटिल विकारों के लिए अत्यधिक सटीक और न्यूनतम चीर-फाड़ वाला उपचार प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्रीय तृतीयक स्वास्थ्य सेवा क्षमताओं में वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना, जॉर्ज कुरियन, तिरुवनंतपुरम के महापौर वी वी राजेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में नए पूजप्पुरा प्रधान डाकघर का भी उद्घाटन किया। यह आधुनिक, प्रौद्योगिकी-सक्षम सुविधा डाक, बैंकिंग, बीमा और डिजिटल सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करेगी, जिससे नागरिक-केंद्रित सेवा वितरण को और अधिक मजबूती मिलेगी।

Check Also

केवीके द्वारा “मसूर उत्पादक कृषकों की समस्याएं एवं समाधान” विषय पर कृषक गोष्ठी का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां चित्रकूट द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com