ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रह्मपुर और उधना के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : ओडिशा और गुजरात के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस—शनिवार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) और उधना (गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अमृत भारत एक्सप्रेस की विशेषताएँ :

*उन्नत डिज़ाइन के साथ आधुनिक एर्गोनॉमिक सीटिंग
*निर्बाध आवागमन के लिए पूरी तरह से जुड़े हुए कोच
*उच्च सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने वाला दोहरा इंजन विन्यास

जिस तरह वंदे भारत ने मध्यम वर्ग के लिए यात्रा को नई परिभाषा दी है, उसी तरह अमृत भारत एक्सप्रेस भी किफायती किराए पर ऐसी ही सुविधाएँ प्रदान करेगी। आज शुरू की गई रेल सेवा का किराया 495 रुपये (सामान्य श्रेणी) और 795 रुपये (गैर-वातानुकूलित शयनयान श्रेणी) प्रति यात्रा होगा। यह ट्रेन 5 राज्यों (गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा) के 22 जिलों में 1700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। यह ट्रेन माँ तारा तारिणी शक्तिपीठ जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी लाभान्वित करेगी।

गुजरात के स्टेशनों का विकास अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए मास्टर डेवलपमेंट प्लान के तहत किया जा रहा है। भारतीय रेलवे उधना, सूरत, बिलिमोरा, सचिन आदि रेलवे स्टेशनों का व्यापक पुनर्विकास कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उधना स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि स्टेशन को आधुनिक तर्ज पर डिज़ाइन किया जा रहा है। प्लेटफ़ॉर्म और पिट लाइनों की क्षमता बढ़ाने पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्रीवैष्णव ने निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए सूरत हाई स्पीड रेल स्टेशन का भी दौरा किया। सूरत-बिलिमोरा के बीच काम तेज़ी से चल रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस परियोजना से हम सूरत से मुंबई एक घंटे में पहुँच सकेंगे। अहमदाबाद और मुंबई का पूरा खंड एक आर्थिक गलियारा बन जाएगा यह परियोजना रेलवे प्रौद्योगिकी और यात्री अनुभव में नए मानक भी स्थापित करेगी।

Loading...

Check Also

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : पुलिस विभाग के स्टॉल पर प्रदर्शित की गई “उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्य प्रणाली”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गौतमबुद्ध नगर : ग्रेटर नॉएडा में 25 से 29 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com