ब्रेकिंग:

पीएम द्वारा “वंदेमातरम” के वर्ष भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन एवं स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत “वंदेमातरम” के साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले देशव्यापी समारोह का औपचारिक शुभारंभ है, जो इस कालजयी रचना के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाता है, जिसने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना जगाता रहता है।

समारोह में दिल्ली डिवीजन के सार्वजनिक स्थानों पर सुबह लगभग 9:50 बजे “वंदेमातरम” के पूरे संस्करण का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें 152 रेलवे स्टेशनों / कार्यालयों सहित समाज के सभी वर्गों के लगभग 12,500 कर्मचारियों/नागरिकों ने मुख्य कार्यक्रम के साथ भाग लिया। उद्घाटन कार्यक्रम का प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों में सीधा प्रसारण किया गया।इस अवसर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक प्रदर्शनी ‘वंदेमातरम’ भी आयोजित की गई। पुष्पेश रमण त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली और अधिकारियों और कर्मचारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वंदेमातरम गाकर भाग लिया।दिल्ली क्षेत्र के अन्य प्रमुख स्टेशनों जैसे आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला आदि पर भी “वंदेमातरम” का गायन आयोजित किया गया।

वर्ष 2025 वंदेमातरम के 150 साल पूरे होने का प्रतीकहै। बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित हमारा राष्ट्रीय गीत “वंदेमातरम” अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर लिखा गया था, जो 7 नवंबर 1875 को था। वंदेमातरम पहली बार उनके उपन्यास आनंद मठ के हिस्से के रूप में साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में प्रकाशित हुआ था। यह गाना, मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि और दिव्यता के प्रतीक के रूप में याद करते हुए, भारत की एकता और आत्म-सम्मान की जागृतभावना को काव्यात्मक रूप से व्यक्त करता है।

Loading...

Check Also

आबकारी राजस्व लक्ष्य को प्राप्त न करने पर अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई : नितिन अग्रवाल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com