
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के संघमित्रा महिला छात्रावास में मंगलवार, 22 जुलाई को बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग के तत्वावधान में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में छात्रावास की वार्डन डॉ. मीनाक्षी मिश्रा एवं डॉ. रूबी लता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान छात्रावास की छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने मिलकर आम, अमरूद, जामुन जैसे अनेक फलदार वृक्षों का रोपण किया। उन्होंने इन पौधों की देखभाल एवं संरक्षण हेतु संकल्प भी लिया।
इस पहल का उद्देश्य केवल परिसर को हराभरा बनाना नहीं, बल्कि छात्राओं के भीतर पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवं सजगता को प्रोत्साहित करना भी रहा।
कार्यक्रम में बागवानी अनुभाग के विशेषज्ञों ने उपस्थित प्रतिभागियों को पौधों के पोषण, देखभाल एवं संरक्षण से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ प्रदान कीं, जिससे वृक्षों का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके।