
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास में गुरुवार 17 जुलाई को ‘वृक्षारोपण पखवाड़ा’ के अंतर्गत पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह पहल विश्वविद्यालय के बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग द्वारा की गई, जिसमें छात्राओं ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपनी माताओं को समर्पित करते हुए वृक्षारोपण किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन एवं बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग की अध्यक्ष प्रो. दीपा एच. द्विवेदी के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ. नमिता जैसल, डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. अनुराधा एवं हार्टिकल्चर इंस्पेक्टर डॉ. समीर दीक्षित ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में छात्रावास की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
छात्राओं ने स्वयं पौधे लगाकर न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि अपनी माताओं के प्रति स्नेह और प्रकृति के प्रति प्रतिबद्धता भी दर्शाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना ही नहीं था, बल्कि छात्राओं में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और प्रकृति से जुड़ाव की भावना को भी प्रोत्साहित करना था। इस दौरान बागवानी अनुभाग द्वारा पौधों की देखभाल एवं पोषण से संबंधित उपयोगी जानकारी भी साझा की गई, जिससे लगाए गए पौधों को उचित संरक्षण मिल सके।