
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन, उत्तर प्रदेश के अमेठी और कौशांबी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली के मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) के उप महानिदेशक भर्ती (राज्य) ब्रिगेडियर स्वर्ण सिंह ने मंगलवार 5 अगस्त 2025 को अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत की।

मंगलवार की भर्ती रैली के लिए कुल 972 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 821 (84.46%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने 1.6 किमी दौड़, जिग-जैग संतुलन, डिच-जंप और चिन-अप्स सहित शारीरिक फिटनेस परीक्षण से गुज़रा, जिसके बाद शारीरिक माप और दस्तावेज़ सत्यापन हुआ।

06 अगस्त 2025 को, उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के अंतर्गत 05 अगस्त 2025 से 18 अगस्त 2025 तक 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के झांसे में न आएँ या किसी भी अनुचित तरीके का सहारा न लें। सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थियों का चयन करना है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat