ब्रेकिंग:

पर्ल परफेक्शन और पिक्चर परफेक्ट ट्रिब्यूट : नितांशी ने बालों में सजाई मधुबाला, श्रीदेवी और रेखा की झलक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : अभिनेत्री नितांशी गोयल ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने एक खासतौर पर डिज़ाइन की गई प्री-ड्रेप्ड साड़ी चुनी, जो भारतीय टेक्स्टाइल विरासत का सम्मान करती है और साथ ही युवा मासूमियत और आधुनिकता का खूबसूरत मेल भी दिखाती है। सॉफ्ट आइवरी रंग की इस साड़ी में पारंपरिक और मॉडर्न अंदाज़ का अनोखा संगम नजर आया, जिससे नितांशी के आत्मविश्वास और ताजगी से भरे लुक ने ग्लोबल मंच पर अलग ही चमक बिखेरी।

उनके लुक का मुख्य आकर्षण कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी रही, जिसे बी अभिका द्वारा खूबसूरती से तैयार किया गया है। इसमें कैस्केडिंग पर्ल स्ट्रैंड भी शामिल थे, जिनमें मशहूर भारतीय अभिनेत्रियों के छोटे-छोटे फोटो फ्रेम्स लगे हुए थे, जो देखते ही बन रहे थे। इसके माध्यम से उन्होंने मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस इशारे के साथ, नितांशी ने वैश्विक मंच पर भारत की सुंदरियों और उनके उत्साह का गर्व से प्रतिनिधित्व किया।

साड़ी की सबसे खास बात है इसका फ्लूइड और पहले से बना हुआ ड्रेप, जिसके साथ एक लंबा ट्रेल भी जुड़ा है। इसमें नाज़ुक बो डिज़ाइन की कढ़ाई, झरते हुए 3डी फूलों की कारीगरी और पुराने समय की रेज़िस्ट-डाइंग तकनीक से बनाए गए सूक्ष्म पाईज़ली पैटर्न्स को बड़े खूबसूरती से सजाया गया। ब्लाउज़ भी बेहद बारीकी से हाथों से तैयार किया गया है, जिसमें मोतियों और बीड्स की डिटेलिंग है, जो पुराने ज़माने के भारतीय पारंपरिक गहनों की याद दिलाता है।

यह लुक मासूमियत, खूबसूरती और कहानी कहने की एक खूबसूरत झलक था, जिसे जेड बाय मोनिका एंड करिश्मा ने नितांशी के लिए कान्स के इंडियन पवेलियन में खास तौर पर भारतीय क्राफ्ट के जरिए डिज़ाइन किया। श्रेय और उर्जा द्वारा स्टाइल किया गया यह लुक सादगी में भी खास था।

Check Also

अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग (IDL) 2026 : जनरल एडमिन ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स को 89 रनों से हराया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com