
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडियन ऑयल, नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेज़बानी से दुनिया के सामने भारत को एक “खेलप्रेमी और समावेशी” राष्ट्र के रूप में दोहराया जाएगा। डब्ल्यूपीएसी 2025 का उद्घाटन समारोह गुरुवार शाम प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया।
करीब 100 देशों से आए 2,200 प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने एक विशेष संदेश में कहा, “पैरा एथलीट्स ने बाधाएँ तोड़कर और नए मानक स्थापित करके भारत की पहचान को एक उभरते स्पोर्टिंग हब के रूप में मज़बूत किया है। “
भारत, कतर (2015), यूएई (2019) और जापान (2024) के बाद वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेज़बानी करने वाला चौथा एशियाई देश बना है। यह आयोजन पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है।
भारत को डब्ल्यूपीएसी 2025 की मेज़बानी पर गर्व है, यह कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , “खेल लोगों को जोड़ने का सबसे बेहतरीन माध्यम है, जो धर्म, क्षेत्र और राष्ट्रीयता जैसी सारी बाधाओं से ऊपर उठाता है। आज की दुनिया में खेल के इस जोड़ने वाले पहलू पर ज़ोर देना और भी ज़रूरी है। मुझे पूरा विश्वास है कि डब्ल्यूपीएसी का ऐसा ही प्रभाव सभी प्रतिभागियों और दर्शकों पर पड़ेगा।”
इस भव्य उद्घाटन समारोह में युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, माननीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, सांसद श्रीमती कंगना रनौत, माननीय दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के अध्यक्ष पॉल फिट्ज़गेराल्ड सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा , “पैराएथलीट्स के अद्भुत प्रदर्शन ने हिम्मत और संकल्प का नया अर्थ स्थापित किया है और उनकी उपलब्धियों ने यह विश्वास जगाया है कि कोई भी चुनौती असंभव नहीं है।”