ब्रेकिंग:

“पाकिस्तान ने 8 मिसाइलें दागीं जिनके टार्गेट पर जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अर्निया थे : डीडी न्यूज़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : गुरुवार की रात पाकिस्तान ने जम्मू में मिसाइलें दागी हैं. भारत की सरकारी टीवी चैनल डीडी न्यूज़ ने भारतीय रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा, “पाकिस्तान ने 8 मिसाइलें दागीं जिनके टार्गेट पर सतवारी, सांबा, आरएसपुरा और अर्निया थे.

इन सभी मिसाइलें को एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया और उन्हें नाकाम कर दिया. उधर, जम्मू कश्मीर के राजौरी में इस समय मौजूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या ने बताया कि वहां पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है.

पिछले कुछ घंटों में पाकिस्तानी गोलाबारी में जितने भी लोग हताहत हुए हैं, वो इसी इलाक़े से आते हैं. पुंछ में भी पूरा ब्लैकआउट है और वहां एयर रेड के सायरन सुनाई दिए.

भारतीय सेना के अनुसार जम्मू, पठानकोट और ऊधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं, जिनको नाकाम कर दिया गया है. इन हमलों में कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

रात आठ बजकर 45 मिनट पर जम्मू शहर से एयर रेड्स की जानकारी मिलनी शुरू हुई थी.

राजौरी में मौजूद बीबीसी ने अपने संबाददाता की ओर से कहा, “आज सुबह हम जम्मू में ही थे जहां उन गांवों का हमने दौरा किया जहां लोग अपने सामान समेत सुरक्षित जगहों पर चले गए थे. उन इलाकों और जम्मू शहर में कई धमाके सुने गए हैं. वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पौने नौ बजे के क़रीब एक साथ कई धमाके हुए,”

उन्होंने आगे कहा, “जिसके बाद पूरे इलाक़े की लाइट काट दी गई. और सिर्फ़ व्हाट्सऐप कॉल सेवा जारी है. स्थानीय निवासियों ने कुछ वीडियो भेजे हैं जहां ब्लैकआउट के बीच आसमान में छोटी छोटी रोशनी दिखाई दे रही हैं, जिससे वे अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये ड्रोन हो सकते हैं.”

Loading...

Check Also

पायोनियर का बेंगलुरु में आरएंडडी विस्तार : ऑटोमोटिव और मोबिलिटी तकनीकों के विकास हेतु केंद्र का उद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबिलिटी सॉल्यूशंस क्षेत्र की वैश्विक अग्रणी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com