
मुरीदके
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने कहा कि भारत के हवाई हमले और नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 46 लोग घायल हुए हैं.
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है.
इस बयान में कहा गया है कि, ”इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था.”
वहीं पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमानों को गिराया है.
वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि नियंत्रण रेखा के नज़दीक गोलीबारी में कम से कम 10 भारतीय लोगों की मौत हुई है और 32 लोग घायल हुए हैं.