Breaking News

ग्रामोदय विवि में वीरांगना रानी दुर्गावती के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : शनिवार, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वैदेही भवन में पंचशती समारोह के अंतर्गत वीरांगना रानी दुर्गावती के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर पधारे दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो एडीएन बाजपेई, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो बिपिन ब्योहार, रानी दुर्गावती शोध संस्थान जबलपुर के संरक्षक डॉ पवन तिवारी, अध्यक्ष पवन स्थापक, सचिव प्रो अतुल दुबे ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा रुचि पूर्वक जानकारी प्राप्त की।

प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो भरत मिश्रा ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के उद्देश्यों और गतिविधिधियो पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी के वैशिष्ट्य का परिचय ललित कला विभाग के डॉ राकेश कुमार मौर्या, डॉ अभय कुमार वर्मा ने प्रस्तुत किया।

इस दौरान रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पूर्व कुलपति एवम ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो कपिल देव मिश्रा, डॉ सीता शरण गौतम, डॉ संतोष कुमार अरसिया, डॉ विजय सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

भारत में मजबूत होती ईएसजी लीडरशिप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : पर्यावरण के अनुकूल बनने के लिए परिवर्तन करने के बढ़ते ...