ब्रेकिंग:

बाल गृहों एवं महिला शरणालयों की 24×7 निगरानी हेतु स्टेट डाटा मैनेजमेंट सेंटर का संचालन : संदीप कौर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : निदेशक महिला कल्याण श्रीमती संदीप कौर ने जानकारी दी, कि विभाग द्वारा संचालित बाल गृहों एवं महिला शरणालयों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी हेतु स्टेट डाटा मैनेजमेंट सेंटर (SDMC) का संचालन महिला कल्याण निगम, बंगला बाजार स्थित भवन में माह अप्रैल 2025 से 24×7 आधार पर किया जा रहा है।

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रदेश के 60 बाल गृहों एवं 10 महिला शरणालयों, कुल 70 संस्थाओं, में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिससे इन संस्थाओं में निवासरत बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा, देख-रेख तथा निरंतर नजर रखी जा सके।

निगरानी व्यवस्था के उद्देश्य से संबंधित 17 मंडल के सापेक्ष 15 मंडलीय कार्यालय में एवं 31 जनपदों के सापेक्ष 28 जनपदीय कार्यालय में भी मॉनिटरिंग हेतु डिस्प्ले लगाए जा चुके हैं, शेष 2 मंडल कार्यालय यथा चित्रकूट एवं अयोध्या एवं 3 जनपद कार्यालय यथा चित्रकूट, अयोध्या, सहारनपुर में कार्य प्रक्रियाधीन है जो कि 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण कर दिया जाएगा।

मुख्यालय स्थित एसडीएमसी में कुल 6 प्रशिक्षित कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, जो 2-2 कर्मियों की 3 शिफ्टों में कार्य करते हुए 24×7 इस केंद्र का संचालन कर रहे हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी समय निगरानी व्यवस्था बाधित न हो और संस्थाओं की गतिविधियों पर लगातार नजर बनी रहे।

एसडीएमसी द्वारा प्रदेश की समस्त 70 संस्थाओं में नियमित रूप से निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर विशेष निगरानी की जाती है—

  1. संस्थाओं में साफ-सफाई एवं स्वच्छता की स्थिति।
  2. समस्त स्टाफ की उपस्थिति एवं ड्यूटी के प्रति उनकी नियमितता।
  3. बच्चों के प्रति स्टाफ का व्यवहार, संवेदनशीलता एवं अनुशासन।
  4. किचन में स्वच्छता, भोजन की तैयारी की स्थिति एवं गंदगी की संभावना।
  5. ड्यूटी के समय सुरक्षा गार्ड की सतर्कता, जागरूकता एवं निर्धारित स्थान पर उपस्थिति।
  6. संस्था में निवासरत सभी बच्चों की समुचित देख-रेख, सुरक्षा, रहन-सहन एवं सुव्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करना।

Loading...

Check Also

डॉ० राम मनोहर लोहिया संस्थान :- नई कैथ लैब से हृदय रोगियों के इलाज का इंतजार होगा खत्म : ब्रजेश पाठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदय रोगियों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com