ब्रेकिंग:

बीबीएयू के गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा अमेठी सैटेलाइट सेंटर के विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय की ओर से शुक्रवार 7 नवंबर को अमेठी सैटेलाइट सेंटर के संकाय सदस्यों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सुनील गोरिया एवं सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. ओ.पी. सैनी मुख्य उपस्थित रहे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शोधार्थियों को पुस्तकालय संसाधनों, सेवाओं एवं आधुनिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स के प्रभावी उपयोग के प्रति जागरूक करना था ताकि वे अपने शैक्षणिक एवं शोध कार्यों में इनका अधिकतम लाभ उठा सकें।

डॉ. सुनील गोरिया ने प्रतिभागियों को प्रिंट लाइब्रेरी कलेक्शन, ई-जर्नल्स, ई-बुक्स, वेब ऑफ़ साइंस जैसे डेटाबेस, तथा शोधगंगा पर पीएच.डी. थीसिस अपलोड करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने ड्रिलबिट जैसे सॉफ्टवेयर, रिमोट लॉगिन आईडी की सुविधा तथा उनके उपयोग की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को ऑनलाइन पब्लिशर्स एवं पुस्तकों से संबंधित जानकारी खोजने के तरीके, बूलियन ऑपरेटर के प्रयोग, ई-पीजी पाठशाला, सेज-ई-विद्या जैसे संसाधनों के उपयोग के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की पुस्तकालय की डिजिटल सेवाओं से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये, जिनका उत्तर डॉ. सुनील गोरिया एवं डॉ. ओ.पी. सैनी द्वारा दिया गया। इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम बीबीएयू पुस्तकालय द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक सशक्तिकरण एवं शोध गुणवत्ता वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Loading...

Check Also

आबकारी राजस्व लक्ष्य को प्राप्त न करने पर अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई : नितिन अग्रवाल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com