
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : वन अप मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एरिना के शोरूम, बाला गंज, पर मारुति सुजुकी की एपिक न्यू स्विफ्ट लांचिंग मुख्य अतिथि विनोद साही अपर महाअधिवक्ता गवर्मेंट ऑफ उत्तर प्रदेश, वन अप ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर यशवर्धन अग्रवाल,सूर्यवर्धन अग्रवाल,अभिमन्यु मंगलम द्वारा की गई। वन अप मोटर्स ग्रुप के प्रेसीडेंट प्रशांत त्रिपाठी ,वाइस प्रेसिडेंट मयंक साही एवं वन अप मोटर्स ग्रुप के मैंनेजर सौरभ सिंह द्वारा बताया गया कि यह गाड़ी चौथी पीढ़ी की प्रीमियम हैचबैक है। इसमें जेड सीरीज 1.2 ली. इंजन, छह एयरबैग, ईएसपी, ईवीडी के साथ एबीएस हिल होल्ड अतिरिक्त कई सुरक्षा सुविधाओं से युक्त है। इसके अलावा आधुनिक पचास नए फीचर्स के साथ नौ नए कलर के साथ उतारा गया है। एपिक न्यू स्विफ्ट का माइलेज 25.75 प्रति लीटर का दावा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat