ब्रेकिंग:

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास पर द्वितीय प्रवेश पर सभी स्ट्रक्चरल कार्य पूर्ण, फिनिशिंग कार्य प्रगति पर…….

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन का ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ लगभग 717 करोड़ रूपये से विकास किया जा रहा है। वर्तमान में कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। जयपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश (हसनपुरा साइड) में सभी कार्य फिनिंशंग स्टेज पर चल रहे हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक अमिताभ के दिशा निर्देशन में जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से निष्पादित किए जा रहे हैं। जयपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश (हसनपुरा साइड) में बिल्डिंग, बेसमेंट पार्किंग के सभी कार्य फिनिंशंग स्टेज पर चल रहे हैं।

स्टेशन पर मुख्य प्रवेश व द्वितीय प्रवेश को आपस में जोड़ने के लिए 108 ग 95 मीटर का एयर कोनकॉर्स (कुल क्षेत्रफल 10260 वर्ग मीटर) निर्मित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर 2 नए फुट ओवर ब्रिज भी बनाए जा रहे है जिसमे दौसा साइड के 6 मीटर चौडाई के फुट ओवर ब्रिज को यात्रियों के लिए प्रारम्भ कर दिया गया है तथा सीकर साइड के 6 मीटर चौडाई के फुट ओवर ब्रिज कार्य का स्ट्रक्चरल कार्य पूरा हो गया है और फेब्रिकेशन कार्य प्रगति पर है। उल्लेखनीय है द्वितीय प्रवेश पर पार्सल ऑफिस, मजिस्ट्रेट ऑफिस, बैंक सहित अन्य कार्यालय संचालित हो रहे है।

जयपुर स्टेशन को लगभग 1 लाख 75 हजार यात्री प्रतिदिन क्षमता के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। जिसमें मुख्य व द्वितीय प्रवेश पर दो नई तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया गया है। बिल्डिंग में आगमन-प्रस्थान लॉबी, वेस्टिबुल, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, एक्सेस कंट्रोल, प्रतीक्षालय, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि होंगे।

स्टेशन पर सुगम आवाजाही के लिए 30 लिफ्ट एवं 18 एस्केलेटर का प्रावधान किया गया है। स्टेशन पर दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

Loading...

Check Also

गणपति को एक लाख लड्डूओं – दो विशाल गजमोदक का महाभोग, महाआरती संग गणेश जन्मोत्सव की पूर्णाहूति

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : हनुमानगढ़ रोड़ स्थित मनोकामना सिद्धि गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com