ब्रेकिंग:

बाल दिवस पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन पर ‘वात्सल्य कक्ष’ का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : शुक्रवार 14.11.2025 को बाल दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यात्रियों , विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जंक्शन पर एक महिला यात्री द्वारा ‘वात्सल्य कक्ष’ का शुभारंभ किया गया। यह कक्ष उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है, जो बच्चों के साथ यात्रा कर रहे होते हैं और स्टेशन पर प्रतीक्षा करते समय उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ तथा आरामदायक स्थान की आवश्यकता होती है।

वात्सल्य कक्ष में बच्चों के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया गया है, जिसमें आरामदायक बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, चाइल्ड-फ्रेंडली क्षेत्र, और आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं। यह सुविधा स्टेशन पर प्रतीक्षा कर रहे परिवारों को अत्यंत राहत प्रदान करेगी और उनके यात्रा अनुभव को और अधिक सहज बनाएगी।

वाराणसी स्टेशन पर बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक था। इसी क्रम में ‘वात्सल्य कक्ष’ की स्थापना यात्रियों विशेषकर माताओं और छोटे बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी ऐसे कई यात्री-केंद्रित सुधार किए जाते रहेंगे।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में “From Indus Ports to Roman Markets : India’s Ancient Trade Odyssey” व्याख्यान आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गुरुवार 13 नवंबर 2025 को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com