
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अयोध्या : शुक्रवार 14.11.2025 को बाल दिवस के अवसर पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर बच्चों द्वारा नये केटरिंग स्टॉल का उद्घाटन कराया गया। इस नये केटरिंग स्टॉल के संचालन से प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर आने-जाने वाले सभी यात्रियों को गुणवत्ता-युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ सुलभ दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे। इससे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं में और अधिक विस्तार होगा तथा यात्रियों की सुविधा में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

अयोध्या धाम स्टेशन पर लगातार बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए सुविधाओं का विस्तार अत्यंत आवश्यक था। इसी क्रम में यह नया केटरिंग स्टॉल यात्रियों को स्वच्छ, पौष्टिक और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बाल दिवस जैसे विशेष दिन पर इस सुविधा का प्रारंभ होना रेलवे द्वारा यात्रियों विशेषकर बच्चों एवं उनके परिवारों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat