Breaking News

राजभाषा हिंदी अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम : नवनीत सहगल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नेहरु युवा केंद्र संगठन, राज्य कार्यालय, उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय राजभाषा हिंदी सम्मेलन का आयोजन युवा कल्याण विभाग, आलमबाग के सभागार में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण एव खेल विभाग विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवाओं के लिए बेहतर कार्य कर रहा है, सरकारी कार्यालयों में हिन्दी की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए यह सम्मेलन एक सराहनीय कदम है। उन्होनें कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी बोल चाल और लेखनी में हिन्दी का प्रयोग करता है तो उसे हीन भावना की दृष्टि से देखा जाता है जो कि एक भ्रांति है चूँकि उत्तर प्रदेश ‘क‘ क्षेत्र में आता है और राजभाषा नीति के उद्देश्य ‘सरकारी कामकाज में हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग हो‘ की भावना को मूल रूप देने में नेहरू युवा केन्द्र संगठन प्रशंसनीय कार्य कर रहा है।
नरेन्द्र नारायण पाण्डेय, सहायक निदेशक (राजभाषा) एंव सचिव (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति) का-1, लखनऊ ने अपने वक्तव्य में कहा कि राजभाषा नीति के अंतर्गत संविधान के 17वें भाग में राजभाषा संबंधी उपबंध का वर्णन करते हुए अनुच्छेद 343(1), अनुच्छेद 343(2) , अनुच्छेद 343 (3) के बारे में बताया। जिसमें विशेषतः अनुच्छेद 343 (3) की महत्ता एंव इस अनुच्छेद में आने वाले कागजातों का विस्तृत वर्णन किया एंव सभी कागजातों के प्रकार एवं विशेषता को भी बताया। उन्होंने सभी का आव्हान करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है इसका सम्मान करना हमारा नैतिक कर्त्तव्य है।
सुश्री मोनिका कुमारी, कनिष्ट अनुवाद अधिकारी, आयकर विभाग के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से यूनिकोड, फोनेटिक की बोर्ड, वाईस टाईपिंग तथा ई-महाशब्दकोश पर चर्चा की गई। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को कम्प्यूटर पर हिन्दी में टाईपिंग/कार्य करना नहीं आता वह सभी सहज रूप से कार्यालय के कार्यों को हिन्दी में सफलतापूर्वक निष्पादित कर सकें। उन्होंने ई-महाशब्दकोश पर चर्चा करते हुए सरकारी कार्यालयों में प्रयोग में लाए जाने वाले शब्दों को राजभाषा की वेबसाइट पर जा कर हिन्दी शब्दकोश से देखा जा सकता है। जोकि कर्यालययीन कार्यों में सहायक होगी।
सम्मेलन में डॉ नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण एव खेल विभाग विभाग, नितेश धवन, राज्य निदेशक, खादी एंव ग्रामोद्योग आयोग, रत्न प्रकाश, संयुक्त महाप्रबंधक, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कोर्पोरेशन, नरेन्द्र नारायण पाण्डेय, सहायक निदेशक (राजभाषा) एंव सचिव (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति) का-1, लखनऊ, रूचित्र नारायण त्यागी, राज्य निदेशक, नेहरु युवा केंद्र संगठन, प्रदीप कुमार सिंह, सहायक निदेशक, नेहरु युवा केंद्र संगठन एंव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सम्मानित सदस्य कार्यालय, अनुभाग अधिकारी कु. दिव्या, सहायक अनुभाग अधिकारी ललित देवड़ा उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

सूर्या कमान में सेना के घुड़सवारों का शानदार प्रदर्शन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : खनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में घुड़सवारी प्रदर्शन ...