ब्रेकिंग:

एनएसएस के स्वयंसेवको ने श्रमदान कर ग्राम वासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के परियोजना कार्य के अंतर्गत सीर गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस मौके पर गांव में जागरूकता रैली के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता के जन जागरण किया गया। बच्चों के साथ चौपाल कार्यक्रम किया गया। छोटे-छोटे छात्रों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक हुआ कइस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती शीतला विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के इस कार्यक्रम के कारण विद्यार्थियों में बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से जल बचाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि शिविर अवधि में सीर ग्राम को केंद्र बनाकर जल प्रदूषण से बचाव तथा स्वच्छता के कार्यों को विशेष रूप से महत्व दिया जा रहा है। बौद्धिक सत्र में इंजी अश्वनी दुग्गल ने कहा कि स्वयं में सुधार लाकर आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए । कुछ ऐसे कार्य किए जाएं, जिससे समाज का मानस परिवर्तन हो सके। डॉ नीलम सिंह परिहार ने विश्वास व्यक्त किया कि शिविर से विद्यार्थियों में परिवर्तन होगा।

Loading...

Check Also

पीएम स्वनिधि योजना की वर्चुअल समीक्षा बैठक सम्पन्न, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने की राज्यों के प्रदर्शन की सराहना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com