ब्रेकिंग:

NRC की लिस्ट आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज, भाजपा नेता से ट्विटर पर भिड़े असदुद्दीन ओवैसी

असम: असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) की लिस्ट सामने आने के बाद से ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस लिस्ट के सामने आने के बाद असम में रह रहे 19 लाख लोगों पर पहचान का संकट है तो वहीं इस पर राजनीतिक तलवारें भी खिंच गई हैं. लिस्ट पर ही सवाल उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंता बिस्वा शर्मा और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच ट्विटर पर आरपार की लड़ाई हो गई है. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हेमंता बिस्वा शर्मा पर हमला बोला था. ओवैसी ने ट्वीट किया था, ‘इस स्थिति से साफ होता है कि NRC का उपयोग मुस्लिमों को बाहर निकालने के लिए किया गया था. हेमंता बिस्वा शर्मा का कहना है कि किसी भी कीमत पर हिंदुओं की रक्षा की जाएगी. नागरिकों को आस्था के आधार पर बांटा नहीं जा सकता है.’ जिसपर हेमंता बिस्वा शर्मा ने जवाब दिया कि अगर भारत ही हिंदुओं की रक्षा नहीं करेगा तो कौन करेगा? पाकिस्तान? भारत हमेशा सताए हुए हिंदुओं के लिए घर होना चाहिए.

इसके बाद ओवैसी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि भारत तो सभी भारतीयों को बचाना चाहिए, सिर्फ हिंदुओं को नहीं. संविधान में लिखा है कि भारत सभी आस्थाओं का सम्मान करेगा. ये हिंदू राष्ट्र नहीं है और कभी होगा भी नहीं. AIMIM सांसद ने लिखा कि भारत वो देश है जिसने कई सताए हुए लोगों को अपनाया है, वे सभी रिफ्यूजी हैं नागरिक नहीं हैं. धर्म कभी भी नागरिकता का आधार नहीं बन सकता है. आपको बता दें कि 31 अगस्त को NRC की जो लिस्ट सामने आई है, उसमें 19 लाख लोगों को शामिल नहीं किया गया है. इसी के बाद लिस्ट पर सवाल खड़े होने लगे हैं, इस लिस्ट पर सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी सवाल उठाए हैं. जिनमें हेमंता बिस्वा शर्मा का नाम भी शामिल है. हालांकि, लगातार उठ रही आवाज़ों के बीच अब सरकार की ओर से 120 दिन का समय दिया जा रहा है, ताकि वह लिस्ट में नाम के लिए दोबारा अपील कर सकें. इसके लिए राज्य में अधिक से अधिक सेंटर बनाए जाएंगे.

Loading...

Check Also

भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक में रेलवे कर्मचारियों को बीमा लाभ के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत के दो प्रमुख संस्थानों – दुनिया के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com